अगर आप सामाजिक एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग से हैं, और आपके घर में ३ से ६ साल की आयु का बच्चा है, तो आप इस सरकारी योजना का लाभ उठाते हुए नर्सरी या कक्षा 1 में अपने बच्चे का मुफ़्त दाखिला करा सकते है। आठवीं कक्षा तक फीस इत्यादि का खर्च अभिभावकों को नहीं उठाना पड़ेगा।
निम्नलिखित श्रेणी के लोग इस योजना का लाभ उठा सकते है:
1. आलाभित समूह
2. दुर्लभ वर्ग
योग्यता
अनुसूचित जाति (SC)/अनुसूचित जन जाति (ST)
विकलांग/विधवा पेंशन प्राप्तकर्ता
निरीक्षित/बेघर/निःशक्त बच्चा
वार्षिक आय 1 लाख से कम
आवश्यक दस्तावेज
1. निवास प्रमाण पत्र-आधार कार्ड/वोटर कार्ड
राशन कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस/बैंक पासबुक
आदि (कोई एक)
1. निवास प्रमाण पत्र-आधार कार्ड/वोटर कार्ड
राशन कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस/बैंक पासबुक
आदि (कोई एक)
2. जाति प्रमाण पत्र/पेंशन पासबुक/
विकलांग प्रमाण पत्र (कोई एक)
आय प्रमाण पत्र अथवा कार्ड
बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र*
बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र*
*नगर निगम का प्रमाण पत्र / अस्पताल का कार्ड / आंगनवाड़ी का कार्ड / कचहरी से बना शपत पत्र (अफिडेविड) (कोई एक)
ऑनलाइन आवेदन के लिए आप किसी भी लोकवाणी केंद्र, अपने निकटम नेट कैफ़े अथवा सहयोगी संस्थाओ की मदद से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। पोर्टल का लिंक : http://rte25.upsdc.gov.in
• ऑनलाइन आवेदन करने के लिए वेब पोर्टल पर मोबाइल नंबर से रजिस्ट्रेशन करे एवं यूजर मैनुअल की मदद से ई - फॉर्म भरे।
• आप अपने वार्ड (ward) के किसी भी मान्यता प्राप्त, गैर अल्पसंख्यक प्राइवेट स्कूल का नाम भर सकते है।
• यदि आप एक से अधिक प्राइवेट स्कूलों के नाम देना चाहते है तो फॉर्म में सारे स्कूलों के नाम प्राथमिकता के हिसाब से भरे। उदाहरण के लिए,
1) पहली प्राथमिकता का स्कूल
2) दूसरी प्राथमिकता का स्कूल
3) तीसरी प्राथमिकता का स्कूल
• उसके पश्चात समय समय पर एस0एम0एस0 (SMS) के माध्यम से आवेदनहेतु जानकरी दी जाएगी।
• यदि किसी कारणवश ऑनलाइन आवेदन न कर सके, तो आप अपने शहर के बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) दफ्तर से संपर्क करे।